Friday 21 November 2014

Microsoft office 2007 introduction

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस परिचय
Microsoft Office 2007 Introduction

Microsoft Office 2007 , Office से जुडी हुई तमाम तरह के कामों में आने वाली एप्‍लीकेशन और औजारों का एक पैकेज है, इसमें आपको Microsoft Word 2007, Microsoft Access 2007, Microsoft Excel 2007, Microsoft Outlook 2007, Microsoft PowerPoint 2007, Microsoft Publisher 2007 आदि एप्‍लीकेशन प्राप्‍त होती हैं, जो आपके ऑफिस और घर के साधारण और विशिष्‍ट कार्यो को करने के काम आते हैं, आईये जानते हैं कि इनमें से कौन सी एप्‍लीकेशन किस काम आती है -

Microsoft Word 2007 - यह कोई भी LetterSchool Project आदि बनाने के लिये डिजायन किया गया है।

Microsoft Excel 2007 - किस भी प्रकार के कठिन हिसाब किताब Book keeping को करने के लिये, टे‍बल आदि बनाने के लिये Excel से बेहतर एप्‍लीकेशन नहीं है। 

Microsoft Access 2007 - इसका प्रयोग Database applications बनाने के लिये किया जाता है, अगर आप Access जानते हैं, तो आप प्रतिदिन के एक जैसे कार्यो के लिये अपना खुद का Program बना सकते हैं। 

Microsoft Outlook 2007 - आउटलुक के प्रयोग से आप अपने कई सारे E-mail account को एक ही जगह अपने कम्‍प्‍यूटर में बिना Browser को खोले प्रयोग कर सकते हो इसके अलावा PhonebookDiary आदि का Ofline Maintenance कर सकते हो।

Microsoft PowerPoint 2007 - अगर आपको अपने किसी Project का Projector की सहायता से Presentation देना है, तो PowerPoint इसमें आपकी पूरी पूरी मदद करता है, इसकी help से आप बडी ही आसानी से Slideshow तैयार कर सकते हो।